सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नौकरी का शानदार मौका सामने आया है. यह मौका उन लोगों के लिए है जो मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से हाल ही में स्टाफ नर्स के पद पर बंपर वैकेंसी जारी हुई थी. इस वैकेंसी के तहत कुल 3012 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है. इस वैकेंसी के तहत आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2021 तक चलेगी. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 12 अगस्त 2021 है. हालांकि, इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. बता दें कि इन पदों पर की तारीख बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक वेबसाइट से हटा दी जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.

